गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

हत्या में वांछित इनामी बदमाश गिरफ्तार

देवरिया : उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के गौरी बाजार क्षेत्र में हत्या में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि एक हत्या के मामले में आरोपी अर्जुन कुशवाहा फरार चल रहा था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगी थी और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने उसको इनामिया बदमाश घोषित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रूपये इनाम घोषित किया था। प्रवक्ता ने बताया कि इनामी बदमाश को आज गौरीबाजार पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा बैतालपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply