गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

करौली में कर्फ्यू की अवधि 10 अप्रैल तक बढ़ाई गई

police curfew Karauli

राजस्थान के करौली में नवसंवत्सर के अवसर पर दो अप्रेल को हुए उपद्रव के बाद लगाए गए कर्फ्यू को अब 10 अप्रैल के 12 बजे मध्य रात्रि तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले कर्फ्यू की अवधि को 4 अप्रैल 2022 से बढ़ा कर 7 अप्रैल 2022 तक किया गया था।

करौली जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा जारी आदेशो के अनुसार कर्फ्यु में आज सुबह 9 से 12 बजे तक खाद्य सामग्री, पेट्रोल मेडिकल सहित तमाम आवश्यक वस्तु खरीदने के लिए तीन घंटे की ढील दी गई। दूसरी तरफ कल करौली में कर्फ्यू में कुछ ढील दी गई तो छठे दिन भी शहर में सन्नाटा पसरा रहा और लोग कर्फ्यू मे मिली छूट में अपनी जरूरत का सामान खरीदने के बाद घरों में ही रहे ।

कर्फ्यु के बीच इंटरनेट की सेवाएं बंद रहने से करौली के लोगों पिछले 6 दिनों से शेष दुनिया से कटे हुए है और उन्हें दिन और रात का समय व्यतीत करने में बेहद असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। करौली में कर्फ्यु के बीच भारी फोर्स की तैनाती के बाबजूद अभी भी माहौल में तनावपूर्ण शांति दिखाई दे रही है जिसकी बजह से आमजन के अंदर भय व्याप्त है और लोग अपने आपको सहज महसूस नही कर पा रहे।

Leave a Reply