गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

यूपी के सबसे बड़े पूर्व अफसर से साइबर ठगी

मुख्य सचिव रहे आलोक रंजन से 9 नंबर डायल करवाया, अमेरिका में कार्ड से शॉपिंग कर ली
लखनऊ।
साइबर ठगों ने पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन के क्रेडिट कार्ड से 383 अमेरिकी डॉलर निकाल लिए। ट्रांजैक्शन मैसेज आने पर उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कराने के बाद आलोक रंजन ने गोमतीनगर थाने में केस दर्ज कराया है।
क्रेडिट कार्ड के बिल को लेकर आया था कॉल
विवेकखंड में रहने वाले आलोक रंजन ने बताया- एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के बकाया बिल को लेकर 8 जुलाई की दोपहर करीब 12 बजे एक कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताया। उसने कहा- आपके क्रेडिट कार्ड पर एक लाख नौ हजार रुपए बकाया है। साथ ही उसने कार्ड का नंबर बताया।
बातों में उलझा कर 9 नंबर दबाने को कहा
फोन करने वाले के नंबर गलत बताने पर मैंने टोक दिया। इस पर फोन करने वाले ने मोबाइल पर 9 नंबर दबाने के लिए कहा। उसकी बातों में आकर 9 नंबर दबा दिया। जिसके बाद कॉलर ने कहा कि आप बैंक में संपर्क कर लें और फोन कट गया। शाम 6.30 बजे मोबाइल पर ट्रांजैक्शन का मैसेज आया।
खाते से 383 अमेरिकन डॉलर (लगभग 32 हजार रुपए) निकाले जाने की जानकारी थी। जिसके बाद एसबीआई कस्टमर केयर पर फोन कर शिकायत की। वहीं मामले में पुलिस ने कहा कि साइबर ठगों ने पूर्व मुख्य सचिव के क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी की है। थाना पुलिस साइबर सेल की मदद से ठगों का पता लगा रही है।

Leave a Reply