चंडीगढ़ : बंडारू दत्तात्रेय से राजभवन में भारत के महान वैज्ञानिक एवं भारत बायोटेक के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ कृष्णा एम. एला और उनकी पत्नी सुचित्रा के. एला, भारत बायोटेक की प्रबंध निदेशक ने शिष्टाचार मुलाकात की।
दत्तात्रेय ने दोनों का शाल उढ़ाकर तथा भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।उन्होंने कहा कि आप दोनों ने तथा भारत बायोटेक के सभी वैज्ञानिकों के साथ कड़ी मेहनत कर देश को पहली भारतीय वैक्सीन प्राप्त हो सकी। बेहद ही कठिन परिस्तिथियों का सामना कर कोवाक्सिन का आविष्कार किया तथा देश को कोरोना जैसी गंभीर महामारी से बचाया।
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक आने वाले कल के अग्रदूत हैं, जो अपने समर्पण, रचनात्मकता और ज्ञान की निरंतर खोज के माध्यम से भविष्य को आकार दे रहे हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में, वैज्ञानिक बीमारियों के नए उपचार और इलाज खोजने, स्वास्थ्य देखभाल में सुधार करने और जीवन बचाने के लिये अथक प्रयास करते हैं, जो कि हम सबके लिये गर्व की बात है।