शिवपुरी : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करेरा अनुविभाग के अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम नारही के पास आज एक गड्ढे से एक प्रेमी प्रेमिका के शव बरामद किए गए। प्रेमी युवक पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारी और फिर खुद को गोली मारी और दोनों ने अपनी जान दे दी।
पुलिस सूत्रों ने मृतक युवक का नाम रोहित शर्मा (21) तथा मृतक लड़की का नाम मुस्कान आदिवासी (18) दोनों निवासी ग्राम नारही बताए हैं। पुलिस की प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि इनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और यह दोनों कल से लापता थे। आज गांव के पास ही एक गड्ढे में एक दूसरे के ऊपर पड़े हुए इनके शव मिले तथा पास से ही एक देशी रिवाल्वर मिला है। प्रथम दृष्टया यह लगता है कि प्रेमी युवक ने पहले प्रेमिका को गोली मारी और फिर खुद को गोली मारी। पुलिस ने सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
गड्ढे से प्रेमी प्रेमिका के शव बरामद
