वायनाड : केरल के वायनाड जिले में हुए कई भूस्खलनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 308 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि करीब 200 लोग अब भी लापता हैं। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि राहत एवं बचाव अभियान चल रहा है और अब तक 195 शव तथा 113 मानव अंग बरामद किए जा चुके है।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार तड़के वायनाड में मेप्पडी के पास पहाड़ी इलाकों में भारी भूस्खलन के बाद 213 से अधिक लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस बीच छह क्षेत्रों में तलाशी के लिए 40 खोज दल गठित किये गये हैं। पहले जोन में अट्टामाला और अरनमाला, दूसरे जोन में मुंडकाई, तीसरे जोन में अमलीमट्टम, चौथे जोन में वेल्लारमाला विलेज रोड, पांचवें जोन में जीवीएचएसएस वेल्लार्मला और छठे जोन में अतिवारा शामिल हैं।
प्रत्येक दल में तीन स्थानीय लोग, एक वन विभाग का कर्मचारी और सेना, नौसेना, तटरक्षक बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और अन्य के सदस्य होंगे। ये दल पुलिस और स्थानीय तैराकों के सहयोग से आठ थाना क्षेत्र में आने वाले चालियार नदी क्षेत्रों के 40 किलोमीटर के क्षेत्र में भी खोज करेंगी। पुलिस हेलीकॉप्टर का उपयोग करके समानांतर खोज की जाएगी। इसके अलावा बचाव कार्यों में 10 सदस्यीय प्रशिक्षित विशेषज्ञ ‘खोज एवं बचाव’ (एसएआर)श्वानों की एक टीम भी तैनात की गई है।
केरल में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 308 हुई
