बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 75वें कांन्स फेस्टिवल की जूरी बन गई है।
दीपिका पादुकोण को इस बार 75वें कांन्स फेस्टिवल में जूरी बनने का मौका मिला है। इस लिस्ट में शामिल होने वाली दीपिका एकमात्र भारतीय अभिनेत्री बन गई है। इस फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की आठ सदस्यीय जूरी के हिस्से के रूप में घोषित किया गया है।
जूरी की अध्यक्षता फ्रांसीसी अभिनेता विंसेंट लिंडन करेंगे।जूरी में दीपिका के साथ शामिल होने वाले अन्य नामों में ईरानी फिल्म निर्माता असघर फरहादी, स्वीडिश अभिनेत्री नूमी रैपेस, अभिनेत्री पटकथा लेखक निर्माता रेबेका हॉल, इटालियन अभिनेत्री जैस्मीन ट्रिंका, फ्रेंच निर्देशक लादो ली, अमेरिकी निर्देशक जेफ निकोल्स और नॉर्वे से निर्देशक जोआचिम ट्रायर शामिल हैं। यह फिल्म फेस्टिबल फ़्रांस में 17 मई से 28 मई तक चलेगा।