गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सुशील मोदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के खिलाफ खनन एवं भूतत्व मंत्री डॉ. रामानंद यादव ने आज पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मानहानि का एक शिकायती मुकदमा दायर किया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय किशोर सिंह की अदालत में डॉ. यादव की ओर से यह शिकायती मुकदमा भारतीय दंड विधान की धारा 153 ए, 499 एवं 500 के तहत दाखिल किया गया है। अदालत ने शिकायती मुकदमा संख्या 10933(सी) 2022 दर्ज कर मामले में सुनवाई के लिए 23 सितंबर 2022 की तिथि निश्चित की है।
डॉ. यादव के वकील गजेंद्र प्रसाद ने बताया की इस शिकायती मुकदमे में श्री मोदी के उस बयान को समाजिक द्वेष फैलाने तथा मानहानि वाला बताया गया है, जिसमें उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि महागठबंधन की सरकार में बाहुबलियों की भरमार कर नीतीश कुमार ने बिहार में डरावने दिनों की वापसी सुनिश्चित कर दी है। सुरेंद्र यादव, ललित यादव, रामानंद यादव और कार्तिकेय कुमार जैसे विधायक मंत्री बनाए गए हैं, जिनके नाम से इलाके में लोग कांपते हैं।

Leave a Reply