गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

दिल्ली शराब नीति मामला : सीबीआई ने बीआरएस नेता कविता से की पूछताछ

हैदराबाद : भारतीय राष्ट्र समिति (बीआरएस) व तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी एवं विधायक (एमएलसी) के कविता से यहां बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास पर दिल्ली आबकारी नीति मामले में रविवार को सुबह 11 बजे से एक महिला समेत छह सदस्यीय केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) टीम ने सात घंटे तक पूछताछ की। सीबीआई की टीम दो वाहनों में उसके आवास पर पहुंची और उनसे पूछताछ व बयान दर्ज करने गई। सुश्री कविता के आवास पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की टीम ने उनके घर में एक अलग कमरे में ले जाकर कविता से बात की और कविता ने पूछे गये सवालों के जवाब दिये लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उनके जवाबों से टीम संतुष्ट है या नहीं या फिर से उनसे पूछताछ की जा सकती है। इससे पहले, सीबीआई ने उन्हें सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस जारी किया था, जिसमें गवाह के रूप में दिल्ली शराब घोटाले के संबंध में उनसे जानकारी मांगी गई थी। सीबीआई अधिकारियों के आने से पहले सुश्री कविता के घर के आसपास सुनसान था क्योंकि उन्होंने अपने समर्थकों और बीआरएस नेताओं और कार्यकर्ताओं से इक_ा न होने का अनुरोध किया था।

Leave a Reply