NCERT की नकली किताब छापने वाली फक्ट्री पर दिल्ली पुलिस का छापा:
दिल्ली में अवैध तरीके से NCERT की नकली किताबों को छापने का काम एक गिरोह द्वारा किया जा रहा था जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली के मंडोली इलाके में छापेमारी करके गिरोह के मास्टरमाइंड मनोज जैन को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने इस गिरोह के पास से 80 हज़ार पायरेटेड प्रिंटेड पेज बरामद किये है जिनसे 12 हजार किताबें बनाने की तैयारी थी । गिरोह के द्वारा कई सालों से इसी तरह शिक्षा के नाम पर खिलवाड़ करके नकली किताबें छापी जा रही थी। पुलिस ने अब इस अवैध फैक्ट्री को सील कर दिया है।
NCERT के वाटर मार्क पेज भी बरामद
दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर राजेश देव की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि हमारी स्पेशल क्राइम ब्रांच को NCERT के ही अधिकारीयों की तरफ से फर्जी किताबों के छपने की जानकारी मिली थी और यह बताया गया था कि NCERT की किताबों की नक़ल करके अवैध किताबें छापी जा रही है, पुलिस ने इस मामले में 19 सितम्बर को FIR दर्ज की थी जिसके बाद पुलिस ने मंडोली इलाके में छापा मरकर मौके से लगभग 35 लाख की कीमत का प्रिंटेड मेटीरियल प्राप्त किया।
NCERT से छपने वाली यह किताबें देश के कई शैक्षिक बोर्ड के द्वारा लागू की गई है जिस कारण इन किताबों की को बड़ी मात्रा में छात्र खरीदते हैं । पकड़ा गया प्रिंटेड मेटीरियल कक्षा 6 से 12 तक का है । पुलिस ने गिरोह के मुख्य आरोपी मनोज जैन को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया अब पुलिस इस मामले की तह तक जाकर यह पता लगाना चाहती है कि नकली किताबों को छापने के इस गोरखधंधे का नेटवर्क कहाँ तक फैला है और किन स्रोतों के माध्यम से ऐसी अवैध फैक्ट्रियां फल फूल रही है।