नई दिल्ली: दिल्ली के कृष्णा नगर क्षेत्र में सुरेंद्र बख्शी आरोग्य सेवा फाउंडेशन की शुरुआत हुयी। इस शुरुआत से यहाँ गरीब, बुजुर्ग, कमजोर एवं निःसहाय लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधा और अन्य तरह की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। फाउंडेशन का उद्घाटन के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय तथा उत्तर प्रदेश विधि आयोग के चेयरमैन प्रदीप कुमार श्रीवास्तव यहाँ मौजूद थे।
इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें 70 से ज्यादा लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
संस्था के संचालक शक्ति निधि बख्शी ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय डॉक्टर सुरेंद्र बख्शी का कोरोना काल में निधन हो गया था। उस समय उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लोगों को सड़कों पर जूझते हुए देखा, तथा उनकी परेशानियों को समझा। अपने पिता को लेकर वह कई अस्पतालों में गए तथा उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि भारत में अभी भी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कितनी परेशानियां है।
उन्होंने बताया कि लोगों को सुलभ व निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा अन्य तरह की सहयोग देने के उद्देश्य उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय सुरेंद्र बख्शी के नाम से सुरेंद्र बख्शी आरोग्य सेवा फाउंडेशन का गठन किया है।