ब्यूनस आयर्स : अर्जेंटीना के कई प्रांतों में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है तथा यहां अब तक इसके 39,544 मामले सामने आये हैं और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 29 हो गयी है। मंत्रालय ने कहा कि अर्जेंटीना के 24 प्रांतों में से लगभग 14 ने अपने क्षेत्र में संक्रमण के मामलों की रिपोर्टें दी है, जिसमें मध्य और उत्तर-पूर्व क्षेत्रों के सभी प्रांत और उत्तर-पश्चिम में पांच प्रांत शामिल हैं। मंत्रालय के राष्ट्रीय महामारी विज्ञान बुलेटिन के अनुसार, फरवरी की शुरुआत में, 36,765 मामले सामने आये, जिसमें 1,813 मामले आयातित थे, जबकि 966 की जांच चल रही है। डेंगू के लक्षणों में तेज बुखार, मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द, मतली और दाने निकलना शामिल हैं।