गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

भामाशाहों के सहयोग से 133 स्कूलों में होंगे 28 करोड़ के विकास कार्य

जयपुर : राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा राज्य के 133 सरकारी स्कूलों में भामाशाहों के सहयोग से 31 परियोजनाओं (प्रोजेक्ट्स) के तहत 28.04 करोड़ रुपये के कार्यों का अनुमोदन किया गया है। पिछले दिनों राज्य परियोजना निदेशक (स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर) अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय संवीक्षा समिति हुई बैठक में लिए गए निर्णय के बाद इस सम्बंध मे आदेश जारी कर दिए गए हैं।
श्री चतुर्वेदी ने बताया कि स्कूल शिक्षा द्वारा संचालित ज्ञान संकल्प पोर्टल पर भामाशाहों (दानदाताओं) द्वारा विद्यालयों में विकास के लिए प्राप्त प्रस्तावों की संवीक्षा के बाद स्वीकृत 31 प्रोजेक्ट्स के माध्यम से प्रदेश के 14 जिलों में स्थित 133 विद्यालयों में नवीन भवन, टॉयलेट्स और रिनोवेशन जैसे विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अलवर जिले में 6, कोटा में 5, जालोर में 4, जयपुर एवं नागौर में 3-3, पाली में 2 तथा बांसवाडा, बारां, बाड़मेर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, झुंझुनू एवं सिरोही जिले में एक-एक परियोजना का अनुमोदन किया गया है।

Leave a Reply