नई दिल्ली : जगदीप धनखड़, 10 दिसंबर को झारखंड की यात्रा पर रहेंगे और राज्य के दो प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों को संबोधित करेंगे। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह धनखड़ का यह झारखंड राज्य का प्रथम दौरा है। इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति दो प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों को संबोधित करेंगे। सर्वप्रथम उपराष्ट्रपति जमशेदपुर पहुंचेंगे जहां वह जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्लेटिनम जुबली समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। तत्पश्चात वह आई.आई.टी. (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस) धनबाद के 43वें दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेगें तथा उपस्थित शिक्षकों और छात्रों से संवाद करेंगे।