गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

मऊ से मुंबई के लिए चलेगी सीधी ट्रेन

लखनऊ : पूर्वी उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के यात्रियों को मुम्बई के लिये सीधी ट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है। रेलमंत्री 22 नवम्बर को मऊ जंक्शन से मुंबई के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन का उदघाटन करेंगे। यह ट्रेन मऊ जंक्शन से शुरू होकर मोहम्मदाबाद गोहना, आजमगढ़, शाहगंज, जौनपुर, प्रयागराज से मुंबई जाएगी।
सूबे के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को बताया कि उन्होने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मऊ से मुंबई जाने के लिए एक नई रेलगाड़ी चलाने का पत्र लिखकर अनुरोध किया था। उनके अनुरोध पर ही इस नई साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी को मऊ से मुंबई तक चलाने की मंजूरी दी गई है। रेलमंत्री वैष्णव ने इसकी जानकारी उन्हे फोन पर दी।
उन्होने बताया कि वर्तमान में पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत मऊ-शाहगंज-मुंबई वाया प्रयागराज-कानपुर रेलखंड पर मुंबई जाने के लिये एक मात्र ट्रेन गोदान एक्सप्रेस संचालित है, जो कि मऊ से मुंबई तक वाया प्रयागराज, कानपुर आगरा कोटा रतलाम सूरत होकर जाती है। यात्रियों की अधिकता से इस रूट पर एक नई ट्रेन संचालित किये जाने की आवश्यकता रही हैं, जिसको अब मंजूरी मिल गई है।
श्री शर्मा ने कहा कि इस नई रेल गाड़ी के चलने से पूर्वांचल के विकास को और गति मिलेगी। यात्री सुविधा के साथ ही मऊ एवं पूर्वांचल से होने वाले व्यापार को गति मिलेगी और उद्योग में सुधार होगा। इस रेलगाड़ी से सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा मिलेगा। इस ट्रेन से नौकरी करने वाले, व्यापारी एवं किसानों को विशेष लाभ मिलेगा।

Leave a Reply