जयपुर : राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सवाईमाधोपुर जिले में जीएसएस चौथ का बरवाड़ा में जयपुर विद्युत वितरण निगम का लाईनमैन प्रथम सावलराम कुम्हार को एक मामले में नौ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गुरुवार को गिरफ्तार किया। एसीबी के महानिदेशक (अतिरिक्त चार्ज) हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने सवाईमाधोपुर इकाई को शिकायत की कि उसके कृषि कनेक्शन के लिए नई डीपी-पोल लगाने एवं थ्री फेस कनेक्शन कराने की एवज में श्री कुम्हार नौ हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। इस पर एसीबी टीम ने सत्यापन के बाद श्री कुम्हार को परिवादी से नौ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के उपमहानिरीक्षक कालूराम रावत के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।