गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

दो पक्षों में विवाद, पांच लोग घायल

छपरा : बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दुर्गा मूर्ति विसर्जन को लेकर दो पक्षों के बीच हुये विवाद में पांच लोग घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नई बाजार मुहल्ला से जब अहले सुबह मूर्ति विसर्जन के लिए लोग प्रतिमा को लेकर जा रहे थे।उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला सहित भगवान बाजार, नगर थाना और वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने के बाद सभी प्रतिमाओं को अपनी देख-रेख में विसर्जन कराया।

इस घटना में दोनों ही पक्षों से पांच लोग घायल हो गये हैं, जिनकी चिकित्सा सदर अस्पताल छपरा में की जा रही है। सारण के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से इस मामले में रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद राज्य के गृह विभाग ने इंटरनेट सेवा को बंद रखने का आदेश जारी किया है। हालांकि इस दौरान रेलवे, बैंक सहित अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए इंटरनेट की विशेष व्यवस्था रहने की जानकारी दी गई है।

Leave a Reply