गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

जिला आपूर्ति अधिकारी एक लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार

नवसारी : गुजरात में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने नवसारी के जिला आपूर्ति अधिकारी को बुधवार को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एसीबी सूत्रों ने बताया कि शिकायतकर्ता लाइट डीजल ऑयल (एलडीओ) और लुब्रिकेंट ऑयल का व्यापारी है। नवसारी के जिला आपूर्ति अधिकारी वर्ग-1 विशाल कुमार यादव ने आठ सितंबर को शिकायतकर्ता के टाटा आईसर वाहन को रोका जिसमें एल.डी.ओ. भरा हुआ था।

उसके दस्तावेज़ लाइसेंस, बिल आदि चेक करने के बाद वाहन को जाने दिया, लेकिन 1,00,000 रुपये की मांग की। शिकायत के आधार पर एसीबी ने आज नवसारी गणदेवी रोड़ पर इटाणवा गांव में राजहंस थियेटर के पार्किंग में जाल बिछाकर विशाल कुमार यादव को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

Leave a Reply