गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

द्रमकु सांसद की विवादास्पद टिप्पणी की चौतरफा निंदा

श्रीनगर : उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने द्रविड मुनेत्र कषगत (द्रमुक) सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार की तीन हिंदी भाषी राज्यों पर की गई विवादास्पद टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। कुमार ने अपने विवादास्पद बयान पर हुई चौतरफा निंदा एवं हमले को देखते हुए पहले ही अपनी विवादित टिप्पणी वापस ले ली। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने दक्षिण कश्मीर में संवाददाताओं से कहा, “आप ऐसा कुछ क्यों कहते हैं जिससे लोगों की भावनाएं आहत होती हैं? हो सकता है कि आप इस धर्म को न मानते हों लेकिन इसे मानने वाले लाखों लोग हैं और उनका मज़ाक उड़ाने की क्या वजह है? क्या हमारे तमिल भाई-बहन खुश होते अगर हमने उनके बारे में ऐसा बयान दिया होता? हमें दूसरों के धर्म का सम्मान करना चाहिए।”
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख मुफ्ती ने कहा कि वह इन टिप्पणियों से स्तब्ध हैं। मुफ्ती ने मंगलवार शाम को एक्स पर एक पोस्ट में कहा,“द्रमुक सांसद द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी से स्तब्ध हूं। लोकतंत्र में सभी को अपनी इच्छानुसार वोट देने का अधिकार है। लेकिन इसके लिए उन्हें अपमानित करना पूरी तरह से अनुचित और अस्वीकार्य है। देश वैसे ही बंटा हुआ है।”
गौरतलब है कि द्रमुक सांसद ने हिंदी भाषी राज्यों को ‘गोमूत्र राज्य’ करार दिया जिस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखा हमला किया और ‘इंडिया’ गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को रक्षात्मक रुख अपनाने को मजबूर कर दिया। सदन में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान सेंथिल कुमार ने कहा, भाजपा की मुख्य ताकत हिंदी पट्टी के राज्यों में चुनाव जीतने की है। उन राज्यों को हम ‘गोमूत्र राज्य’ कहते हैं। आप दक्षिण भारत में नहीं आ सकते हैं।
उन्होंने तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत पर कटाक्ष करते हुए यह बयान दिया। इस पर भारतीय जनता पार्टी सांसदों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा,“ तीन राज्य की जनता ने भाजपा को वोट दिया है और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है। जो लोग ऐसे बयान देते हैं ये उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है। ऐसे लोग प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता से ईर्ष्या करते हैं।”
उन्होंने कहा कि भाजपा की स्वीकार्यता पूरे देश में है। कर्नाटक में भाजपा सरकार में रही है और पुड्डुचेरी में भाजपा सत्ता में है। जो भी इस तरह का बयान देता है उसे अपने ज्ञान को बढ़ाने की जरूरत है। भाजपा ने कहा कि यह बयान कांग्रेस के इशारे पर दिया गया है। यह देश गौ, गंगा और गीता का अपमान नहीं सहेगा।
कांग्रेस ने द्रमुक सांसद से पल्ला झाड़ लिया। कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा,“ हम सभी की गौ माता में आस्था है। हमारा द्रमुक सांसद के बयान से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। अगर कोई व्यक्तिगत तौर पर सदन में कुछ कहता है तो इसके बारे में उससे पूछा जाना चाहिए।” उल्लेखनीय है कि इससे पहले द्रमुक नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के पुत्र उदयनिधि ने सनातन धर्म के विनाश करने की बात कही थी।

Leave a Reply