गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

रेडीनेस फेस्टिवल में डीपीओ ने प्ले स्कूल का किया उद्घाटन

  • आंगनवाड़ी केंद्रों को राजकीय विद्यालयों मे शिफ्ट करते हुए बनाए गए प्ले स्कूल
  • जिला महेन्द्रगढ़ में 142, नांगल चौधरी ब्लॉक में 22 प्ले स्कूल
  • नौनिहालों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध प्ले स्कूल
  • प्रवेशोत्सव में 3 से 6 वर्ष के बच्चों का नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ
  • महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी समेत स्टाफ ने रेडीनेस मेले में लिया भाग

कपिल शर्मा | गौरवशाली भारत

नांगल चौधरी। पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में सरकार द्वारा निर्देशित एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित रेडीनेस मेले के अन्तर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव ने गर्ल्स स्कूल में प्ले स्कूल का उद्घाटन किया। सीडीपीओ कांता देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सुपरवाइजर सुनीता यादव और कार्यालय सहायक हेमंत कुमार शामिल हुए।

प्ले स्कूल प्रवेशोत्सव के शुभारंभ पर डीपीओ संगीता यादव ने बताया कि, नांगल चौधरी और गांव नायन में बुधवार को रेडीनेस मेले के तहत प्ले स्कूल का उद्घाटन किया गया है। इसमें नौनिहालों की माताओं को आंगनवाड़ी गतिविधियों से अवगत कराया गया है। अब आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत बच्चों को स्कूल के लिए तैयार किया जाएगा। प्राइवेट प्ले स्कूलों में औपचारिकताएं होती है। लेकिन आंगनवाड़ी में नौनिहाल लाभार्थियों को घर जैसा माहौल मिलने पर खेल-खेल में बच्चों को शब्द, संकेत, भाषा और अक्षर, गिनती, रंगों का ज्ञान सिखने को मिलेगा और बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास में वृद्धि होगी और शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास होगा। ब्लॉक नांगल चौधरी में 22 जगह पर प्ले स्कूल चल रहे हैं। सभी में रेडीनेस मेले लगाए जा रहे हैं।

इस कार्यक्रम में सुपरवाइजर सुनीता यादव ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं प्ले स्कूल संचालिकाओं को अपने संदेश में कहा कि आंगनवाड़ी में उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाएँ सभी लाभार्थियों तक पहुंचाए और बच्चों के पांच विकास को ध्यान में रखते हुए एक्टिविटी करवांए। सभी कार्यकर्ता स्कूल समय पर खोलें और घर जैसा महौल उपलब्ध करवाएं। साथ ही सभी नौनिहालों को प्ले स्कूल आने के लिए प्रेरित करें।

शहर की गर्ल्स स्कूल में लगाए गए रेडीनेस मेले में सीडीपीओ सहायक हेमंत कुमार ने बताया कि, सरकार के निर्देशन में आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करते हुए प्ले स्कूल बनाया गया है। सभी केद्रों को प्ले स्कूलों में बदलने के बाद संसाधन भी बढ़ाए गए हैं। रेडीनेस मेले के साथ अप्रैल माह से नौनिहालों के प्रवेशोत्सव की विधिवत शुरुआत हुई है। इन प्ले स्कूल के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल में पढ़ना लिखना सिखाया जाएगा। साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न बौद्धिक गतिविधियां करवाई जाएंगी। पंजीकृत नौनिहालों को महिला एवं बाल विकास विभाग से शैक्षणिक एवं खेल सामग्री मुहैया करवाते हुए पेयजल आरओ की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

रेडीनेस फेस्टिवल के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी एवं कार्यलय स्टाफ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं लाभार्थी नौनिहालों की माताओं समेत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य रघुबीर सिंह एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply