Delhi Subordinate Services Selection Board के द्वारा दिल्ली में सरकारी नौकरी के लिए भर्तियाँ निकाली गयी है। DSSSB की तरफ से सेक्शन ऑफिसर्स और जूनियर इंजिनियर (इलेक्ट्रिकल) की पदों पर कई विभागों में विभिन्न भर्तियाँ निकाली गई है। DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकार इच्छुक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करने के बाद भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते है। आवेदन कीरने की अवधि 10 जनवरी 2022 से 9 फरवरी 2022 तक है। आवेदन करने के लिए 100 रूपये फीस तय की गयी है और महिलाओं एवं अन्य अरक्षित वर्गों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा है।
इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपके पास उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल और सिविल में इंजिनियर डिग्री होना जरुरी है साथ ही जिन लोगों के पास इलेक्ट्रिकल और सिविल में डिप्लोमा है वह भी इस के लिए आवेदन कर सकते है।यदि किसी के पास सिविल इंजिनियर में 2 वर्ष या उस्ससे अधिक का पेशेवर अनुभव है तो वह भी इस आवेदन के लिए योग्य होंगे। आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है।
DSSSB के द्वारा इस भर्ती परीक्षा के लिए 2 टायर में एग्जाम कराया जाएगा जिसके बाद ही अभ्यार्थियों का चयन होगा। टायर-1 को सेक्शन-ए और सेक्शन-बी दो सेक्शन में बांटा गया है। एग्जाम में 200 अंकों के कुल 200 प्रशन पूछे जाएंगे इस एग्जाम का समय 2 घंटे होगा। टायर-1 को दो सेक्शन में बांटा गया है।
टायर-2 में 200 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनको पार्ट-1 और पार्ट-2 में बांटा गया है। पार्ट-1 में 100 प्रश्नों के जवाब देने होंगे पार्ट-2 में 50 प्रश्नों के जवाब देने होंगे, टायर-2 के लिए ढाई घंटे का समय निर्धारित किया गया है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार DSSSBकी अधिकारिक वेबसाइट https://dsssbonline।nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है।