रामपुर : उत्तर प्रदेश में रामपुर के मिलक क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डंपर के सड़क किनारे खडी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारने से उसमे सवार तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 11 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि बरेली के मीरगंज निवासी विक्रम यादव की ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर लगभग 20 लोग रामपुर में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बीती रात वापस अपने गांव हल्दी खुर्द जा रहे थे कि रात डेढ़ बजे ग्राम नवदिया थाना मिलक के पास ट्रैक्टर का डीजल खत्म हो गया।
डीजल खत्म होने पर चालक विक्रम ट्रैक्टर को रोड के किनारे खड़ा करके डीजल लेने चला गया। कुछ समय बाद पीछे से तेज रफ्तार आ रहे डंपर ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। टक्कर होने पर चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया।
मृतकों की पहचान कविता (20), टिंकू (18), रामवती (40) और सावित्री (30) के तौर पर की गयी है। घायलों में योगराज (55), आरती (46), अंजलि (13), रमन (7), सोनाक्षी (9), सोनू यादव (20), अंजना (45), सोनू (20), मंजू (40), अंकुल यादव (14) काे इलाज के लिये बरेली के देवदत्त अस्पताल में किया जा रहा है। सभी घायल ग्राम हल्दी खुर्द थाना मीरगंज जनपद बरेली के रहने वाले बताए जा रहे हैं, वहीं विक्रम यादव को इलाज के लिए सीएचसी मिलक में भर्ती कराया गया है।