गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

भीलवाड़ा में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व

भीलवाड़ा : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बुराई पर अच्छाई का पर्व दशहरा आज धूमधाम से मनाया गया। भीलवाड़ा के तेजाजी चौक में राम-रावण युद्ध मंचन के बाद तीर चलाकर रावण का पुतला जलाया गया और इस दौरान आतिशबाजी भी की गई। इससे पूर्व आजाद चौक से भगवान राम परिवार की सवारी धूमधाम के साथ निकाली गई। आतिशबाजी के बीच रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतले कुछ ही पल में जलकर समाप्त हो गये। इस मौके पर लोगों ने रावण दहन का लुत्फ उठाया। भीलवाड़ा में लेबर कॉलोनी, सांगानेर, पुर, टंकी की बालाजी में भी रावण के पुतलों के दहन का कार्यक्रम हुआ। लेबर कॉलोनी में रावण दहन के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई वहीं जिले के गुलाबपुरा कस्बे में सबसे बड़ा रावण का पुतला दहन किया गया। इसी तरह गंगापुर, शाहपुरा, जहाजपुर,आसींद, मांडल, बनेड़ा सहित अन्य कस्बों में भी रावण के पुतलों का दहन किया गया।

Leave a Reply