शिमला : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गयी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक भूकंप के झटके सुबह नौ बजकर 53 मिनट पर महसूस किये गये। भूकंप का केंद्र मंडी में जमीन की सतह से लगभग पांच किलोमीटर नीचे रहा। मंडी से सटे इलाक़ों में भी लोगों ने भूकम्प के झटकों को महसूस किया। भूकंप के कारण हालांकि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
प्रदेश में आठ दिन के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटकों से धरती हिली है। इससे पहले गत दो अगस्त को जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में 3.2 की तीव्रता का भूकंप आया था। राज्य में पिछले कुछ वर्षों से कई बार भूकंप के झटके लग चुके हैं। हालांकि ज्यादा बार भूकम्प की तीव्रता कम रही है। पूरे प्रदेश में भूकंप के झटकों से बार-बार धरती डोल रही है। भूकंप के ज्यादातर झटके चम्बा व मंडी जिलों में महसूस किए गए हैं।
प्रदेश में मानसून की सक्रियता से बादल जमकर बरसे रहे हैं। बीते 24 घण्टों के दौरान मंडी जिला के जोगिन्दरनगर में सबसे ज्यादा 160 और कांगड़ा के जिला मुख्यालय धर्मशाला में 112 मिलीमीटर वर्षा हुई है। अन्य शहरों की बात करें तो कटुआला में 111, भराड़ी में 98, कंडाघाट में 80, पालमपुर में 78, पण्डोह में 76, बैजनाथ में 75 और कुफ़री में 70 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घण्टे छह जिलों में फ्लैश फ्लड की आशंका जताते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। मंडी, बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर और कुल्लू जिलों में बाढ़ आने की चेतावनी दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 15 अगस्त तक राज्य में भारी वर्षा होगी। शनिवार को भारी से बहुत भारी वर्षा का ‘ऑरेंज अलर्ट’ और 11 से 15 अगस्त तक ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।