मुरैना: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की एक निजी फर्म के संचालकों के मुरैना जिला स्थित ठिकानों पर आज प्रवर्तन निदेशालय ने छापे की कार्रवाई प्रारंभ की। सूत्रों के अनुसार फर्म के संचालकों के मुरैना स्थित निवास पर सुबह से ही EDका छापा प्रारभ हुआ। एक राष्ट्रीयकृत बैंक के दो अफसरों की मौजूदगी में हुई छापेमार कार्रवाई बंद आवास का ताला तोड़कर की गयी। बताया गया है कि इसके पहले कुछ माह पूर्व भी ED की टीम ने सीहोर स्थित प्लांट और भोपाल स्थित आवास पर भी छापे की कार्रवाई की थी।