गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

बंगाल में राशन घोटाले में ईडी की छापे की कार्रवाई शुरू

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल के कथित राशन घोटाले (सार्वजनिक वितरण प्रणाली-पीडीएस) में मंगलवार को कोलकाता और उसके आसपास करीब छह स्थानों पर फिर से छापे की कार्रवाई शुरू की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी अधिकारी आज सुबह सादे पोशाक में केंद्रीय सशस्त्र बलों के जवानों के साथ निकले और विधाननगर थाना क्षेत्र के तहत पॉश साल्ट लेक इलाके के एक फ्लैट, उत्तर 24 परगना के कैखाली, बागुईआटी और पार्क स्ट्रीट तथा दक्षिण कोलकाता में रसेल स्ट्रीट में तलाशी अभियान चलाया। जब ईडी अधिकारी साल्ट लेक इलाके के आईबी ब्लॉक पर पहुंचे तो राज्य पुलिस ने उनसे छापे के लिए सर्च वारंट के बारे में पूछताछ की।
इससे पहले, पिछले पांच जनवरी को उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में इस तरह के छापे के दौरान हमले के बाद संघीय एजेंसी सीआरपीएफ के जवानों के साथ इस तरह की छापेमारी करने के लिए सुसज्जित हो गई है।
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर छापे के दौरान अपने कार्यकर्ताओं से केंद्रीय एजेंसियों पर हमले करवाए थे। उस दौरान, हमला होने के कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी। हर बार पेशी से गायब रहने के बाद श्री शेख को कई बार तलब किया गया। ईडी ने राशन घोटाले में लगभग कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पश्चिम बंगाल के पूर्व खाद्य मंत्री और अब वन मंत्री ज्योति प्रिया मल्लिक, बनगांव के पूर्व मेयर और विधायक शंकर आध्या और व्यवसायी बकीबुर रहमान शामिल हैं।

Leave a Reply