श्रीनगर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला को मंगलवार को तलब किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला को ईडी के श्रीनगर कार्यालय में आने के लिए बुलाया गया है। ईडी के समन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पिछले महीने श्री अब्दुल्ला स्वास्थ्य कारणों से ईडी के समन में शामिल नहीं हुए थे।
गौरतलब है कि जिस मामले में श्री अब्दुल्ला को समन किया गया है वह मामला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) के फंड की कथित हेराफेरी से संबंधित है, जब वह 2004 और 2009 के बीच इसके अध्यक्ष थे। ईडी का मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से दायर एक एफआईआर पर आधारित है, जिसने श्री फारूक अब्दुल्ला और जेकेसीए के पूर्व पदाधिकारियों पर जम्मू-कश्मीर क्रिकेट निकाय में 113 करोड़ रुपये से अधिक के दुरुपयोग से संबंधित मामला दर्ज किया था। यह कथित घोटाला 2012 में सामने आया था। ईडी इस मामले में नेकां अध्यक्ष अब्दुल्ला से कई बार पूछताछ कर चुकी है।