गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

बिजली कर्मी घूस लेते गिरफ्तार

चंडीगढ़ : पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) पटियाला में तैनात कम्पलेंट हैंडलिंग ब्वॉय ( सीएचबी) कुलवंत सिंह को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुये बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त बिजली मुलाज़िम को पटियाला जिले के गाँव सूलर के निवासी जसवीर सिंह की तरफ से दर्ज करवाई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो पटियाला रेंज के पास पहुँच करके आारोप लगाया कि जूनियर इंजीनियर दविन्दर सिंह और उक्त सी. एच. बी. कुलवंत सिंह उसको घरेलू बिजली का स्वीकृत सीमा से अधिक होने को लेकर धमका रहे
हैं और इस सम्बन्ध में जुर्माने से बचने के लिए आठ हजार रुपये रिश्वत माँग रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक पड़ताल के उपरांत पटियाला रेंज की विजीलेंस टीम ने जाल बिछाकर उक्त मुलजिम कुलवंत सिंह को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से आठ हजार रुपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। इस सम्बन्ध में दविन्दर सिंह जूनियर इंजीनियर और कुलवंत सिंह सी. एच. बी. के खि़लाफ़ विजीलेंस ब्यूरो थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। दूसरे दोषी जूनियर इंजीनियर को भी जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जायेगा और अग्रिम कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply