गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

एस्कॉर्ट्स ने EXCON इवेंट में लॉन्च किये आधुनिक क्रेन मॉडल

दिल्ली, 18 मई, 2022: एस्कॉर्ट्स लिमिटेड की कारोबारी इकाई एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (ECE) ने आज भारत की प्रथम डूअल फ्यूल (डीज़ल एवं सीएनजी) वाली हाइब्रिड पिक-एन-कैरी क्रेन NXT13DC CNG और भारत की प्रथम 25 टन लिफ्ट क्षमता वालीमोनो चेसिस सेफ क्रेन RC2522 को लॉन्च किया है। कंपनी ने यह पेशकश बैंगलुरू में आयोजित EXCON में की है।

पर्यावरण अनुकूल प्रोडक्ट्स की इस पहली श्रृंखला के तहत नई लॉन्च की गईNXT13DC सीएनजी क्रेन 13 टन श्रेणी में आती है और इसमें सीएनजी से चलने वाला 49.5 HP BSIII इंजन है, साथ ही एक ठोस स्ट्रेट एक्सल बैकेंड भी है। भारत सरकार के मेक इन इंडिया अभियान के अनुकूल इसे स्वदेशी तकनीक से विकसित किया गया है। NXT13DC सीएनजी क्रेन एक ट्रक जैसी दिखती है और स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ इसमें 6.3 मीटर का टर्निंग रेडियस मिलता है। हाइब्रिड इंजन से चलने वाली इस क्रेन का संचालन खर्च कम है और इसमें मैटेरियल एवं मज़दूरों को एक साइट से दूसरी साइट पर ले जाने के लिए रियर डेक यूटिलिटी प्रदान की गई है। इसमें 3 पार्ट पूरी तरह से पावर्ड बूम है, जिसकी अधिकतम ऊंचाई 13 मीटर है और पिछले हिस्से में 14×24 हैवी ड्यूटी टायर हैं, जो मशीन का जीवनकाल लंबा बनाने में मदद करते हैं। बेहतरीन सुरक्षा साधनों के साथ इस क्रेन में स्थिरता के लिए फ्रंट आउटरिगर लगे हैं, जो ऊंचाई पर काम करते वक्त इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।

भारत में क्रेन उपयोग के तौर-तरीकों में बदलाव लाने के लिए नई लॉन्च की गई RC2522, 25 टन लिफ्ट क्षमता वाली मोनो चेसिस सेफ क्रेन, एंटी-टॉपलिंग फीचर (क्रेन पलटने से रोकने वाला फीचर) से लैस है, जो साइट पर बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही अत्याधुनिक तकनीक की पेशकश भी करती है। इस तरह से यह मौजूदा मशीनों से बेहतर साबित होती है। RC2522 क्रेन इस श्रेणी मेंसबसे अधिक टिकाऊपन, उच्च क्षमता, स्थिरता और विभिन्न कार्यों में उपयोगिता की पेशकश करती है।

यह क्रेन 110 HP किर्लोस्कर इंजन से चलती है और इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ सिर्फ 6.6 मीटर का बेहद कम टर्निंग रेडियस है। इसके केबिन की कुशल डिज़ाइन से2 लोगों के लिए बेहद आरामदायक अनुभव मिलता है और फ्रंट व्हील ड्राइव ऊबड़-खाबड़ वाले रास्तों पर बेहतर पकड़ देती है। एक आधुनिक अंतरराष्ट्रीय बनावट के साथ यह क्रेन एक टेलीहैंडलर के रूप में भी इस्तेमाल की जा सकती है, जिसमें अधिकतम 8 टन तक की क्षमता मिलती है। इसमें एक मैन कैरिंग बास्केट और एक फोल्डेबल फ्लाय जिब भी मौजूद है। इस क्रेन की बूम और चेसिस बेहतर सहनशीलता के लिए उच्च ढांचागत मज़बूती वाले मैटेरियल से बनाई गई है।

बैंगलुरू में आयोजित EXCON में हिस्सा लेते हुए, एस्कॉर्ट्स ने मैटेरियल हैंडलिंग, सॉइल कॉम्पैक्शन और अर्थ मूविंग इक्विपमेंट श्रेणी के तहत येलो लाइन एवं व्हाइट लाइन सीरीज़ में अपने मज़बूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का प्रदर्शन किया। कंपनी की येलो लाइन सीरीज़ सामान्य इस्तेमाल के लिए तैयार की गई है और भारतीय बाज़ार में इसकी बड़ी ग्राहक संख्या है।व्हाइट लाइन सीरीज़ ट्रक मालिकों एवं कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए हाईपरफॉर्मेंस की मांग को पूरा करने के लिए विकसित की गई है।

कंपनी द्वारा क्रेन श्रेणी में प्रदर्शित प्रोडक्ट लाइन-अप मेंF15 फाइटर की नई पेशकश रही, जो75 HP VECV इंजन से युक्त है, 18 टन श्रेणी में पिक एंड कैरी क्रेन हाइड्रा 18 को शामिल किया गया है, और पिक एंड कैरी सेफ सेग्मेंट में 35 टन श्रेणी में F35 क्रेन की नई पेशकश है।

बैकहो सेग्मेंट में, भरोसेमंद टर्बोचार्ज्ड उच्च टॉर्क डीज़ल इंजन युक्त बैकहो लोडर जंगलीHT और हाई परफॉर्मेंस देने वाला XT 1610 शामिल है, जिसमें बड़े बकेट्स और श्रेणी का सबसे अच्छा डिग डेप्थ और डम्प हाइट मिलेगी।

इसके अलावा रोड मशीनरी में एस्कॉर्ट्स द्वारा 11 टन श्रेणी में व्हाइटलाइन सीरीज़ सॉइल कॉम्पैक्टर5090 और मिनी रोलर 5030 का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही 10 टन श्रेणी में मोटर ग्रेडर 585 को लॉन्च किया गया।

एस्कॉर्ट्स द्वारा पेश किये जाने वाले सभी कंस्ट्रक्शन एवं मैटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट के निर्माण में सुरक्षा को सर्वाधिक महत्व दिया जाता है। कंपनी अलग-अलग टन क्षमता में क्रेन एवं उपयुक्त प्रोडक्ट वेरिएंट्स के लिए एक प्लैटफॉर्म तैयार करने की योजना पर काम कर रही है।

संजीव बजाज, सीई – एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट ने कहा, हमारी यही विशेषता है कि हम सही ग्राहकों के लिए सही प्रोडक्ट्स प्रदान करते हैं। इसके लिए विभिन्न खूबियों से युक्त, कम ईंधन खपत वाले प्रोडक्ट्स पेश किये जाते है, जिनका संचालन खर्च ग्राहकों के लिए किफायती बनता है। वर्तमान समय में सरकार द्वारा इन्फ्रास्टक्चर प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके चलते कंस्ट्रक्शन एवं मैटेरियल हैंडलिंग इंडस्ट्री में अधिक स्थिरता, सुरक्षित, आधुनिक तकनीक वाले इक्विपमेंट तथा अधिक उपयोगिता वाले समाधानों की मांग लगातार बढ़ेगी। एस्कॉर्ट्स में हम उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और अपने ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए उपयुक्त कदम उठा रहे हैं। हम पहले से बैकहो लोडर्स, कॉम्पैक्टर्स और क्रेन सेगमेंट में मौजूद हैं और अब हमारे कॉम्पैक्टर सेगमेंट को मज़बूत बनाने के लिए मोटर ग्रेडर को भी शामिल करते हुए अपनी रेंज में विस्तार कर रहे हैं। हम अपने प्रोडक्ट्स को अधिक डिजिटल भी बना रहे हैं। एस्कॉर्ट्स वर्तमान में चल रहे विभिन्न सरकारी परियोजनाओं का हिस्सा है और हमें देश के विकास कार्यों का हिस्सा बनने पर गर्व है, जैसे एयरपोर्ट आधुनिकीकरण, भारत माला, बुलेट ट्रेन, बंदरगाह एवं पुल निर्माण, कोल इंडिया एवं रक्षा क्षेत्र।इसके अलावा हम स्टील, सीमेंट, खनन एवं जल सिंचाई जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में भी सक्रिय हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, “हमारे ग्राहकों को आमतौर पर क्रेन सेगमेंट में स्थिरता, सुरक्षा और सीमित लिफ्टिंग क्षमता, क्रेन द्वारा वजन उठाने की सीमित ऊंचाई, विभिन्न कार्यों में उपयोगिता एवं एक्सेसराइजेशन जैसी मुख्य चुनौतियां पेश आती है। इन मुश्किलों को समझते हुए एस्कॉर्ट्स में हम क्रेन्स के लिए एक

ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करना चाहते हैं, जो इनका समाधान कर सके और इसके लिए मशीनों की डिजाइन में अधिक बदलाव भी ना करना पड़े।”

ECE ने EXCON में अपने मौजूदा प्रोडक्ट्स का आधुनिक संस्करण और नए अत्याधुनिक इक्विपमेंट भी प्रदर्शित किये।

एस्कॉर्ट्स समूह के बारे में

एस्कॉर्ट्स समूह देश के अग्रणी इंजीनियरिंग समूहों में से एक है जो कि कृषि मशीनों, मैटेरियल हैंडलिंग, निर्माण उपकरणों, रेलवे उपकरण जैसे उच्च विकास क्षेत्रों में गतिविधियां संचालित करता है। समूह ने अपने उत्पादों और प्रक्रिया नवीनीकरण के द्वारा अपने संचालन के पिछले सात दशकों में 50 लाख ग्राहकों से भी अधिक का विश्वास जीता है। एस्कॉर्ट्स कृषि मशीनीकरण, रेलवे तकनीक के आधुनिकिकरण में क्रांति की अगुवाई करते हुए और भारतीय निर्माण क्षेत्र के स्वरूप के बदलाव में शामिल होकर ग्रामीण और शहरी भारत में रहने वाले लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रयत्नशील है।

Leave a Reply