गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रधानमन्त्री आवास योजना,अम्बेडकर योजना, वाम्बे योजना एवं राज्य सरकार की अमृता योजना जैसी सभी योजनाओं को सम्मलित रूप से मिलाकर कृष्णाराजा क्षेत्र में सम्पूर्ण अनुष्ठान केंद्र का आयोजन हुआ. इसके अंतर्गत योजनाओं के लाभार्थियों का चयन किया गया। योग्य आवेदकों के चयन के पश्चात सभी उम्मीदवारों की सूचना राज्य की सामाजिक योजना से जुड़ी वेबसाईट पर प्रकाशित की गई साथ ही योग्य उमीदवारों को मंजूरी पत्र देने के लिए कार्यक्रम का भव्य उदघाटन भी हुआ।
उदघाटन समारोह में कर्नाटक के कृष्णाराजा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक एस.ए. रामदास ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर यह संकल्प लिया गया था कि सभी गरीब बेघर जनता को अपना स्वय का आवास प्रदान करने की योजना है। प्रधानमंत्री के इसी संकल्प से प्रेरित होकर कृष्णा राजा क्षेत्र की आश्रय समिति के तहत योग्य उम्मीदवारों को आवास योजना से जुड़े मंजूरी पत्र बांटे गए है। इस कार्य से मुझे बड़ी ख़ुशी का अनुभव हो रहा है आज यह मेरे जीवन का सबसे आनंद का दिन है।
निराश्रितों को घर देने में प्रथम कर्नाटक का कृष्णराजा क्षेत्र
विधायक रामदास ने कहा कि कल हम 73 वां गणतंत्र दिवस मना रहे है। लाल किले से भाषण देते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक सुविचार प्रकट किया था कि स्वयं का घर एवं आश्रय एवं सेफ्टी रोड की दृष्टी से हमारा देश विश्व में प्रथम होना चाहिए। मोदी जी की इस कल्पना को साकार रूप देने के लिए कृष्णाराजा क्षेत्र ने एक वर्ष के अन्दर तथा योग्य आश्रय देने की योजना को रूप दिया है।
स्वयं के घर के लिए लगभग 24000 आवेदन पात्र प्राप्त किये गए थे। इनमे योग्यता प्राप्त लगभग 13000 बेघर लोगों की सूची तैयार की गयी है। इस योजना के तहत चार तरह के घर बनाए गए है। अटैच बाथरूम वाले घरों की राशि 11 लाख, दो कमरे वाले घरों की राशि 14 लाख है। केवल 10% धनराशी भरने वाले लाभार्थियों को घर प्राप्त हो जाएगा। 26 जनवरी 2023 तक सभी उम्मीदवारों को घर की चाबी सौंपने की योजना बनायी गयी है।
10 लाख रूपये के घर के लिए एक वर्ष के अन्दर केवल 1 लाख भरने वालों को सरकार की और से 2.5 लाख दिए जाएंगे। इसके साथ- साथ कुछ बैंकों आवेदकों को 10 प्रतिशत ब्याज की दर पर लोन देने के लिए तैयार हुए है। इस 10 प्रतिशत ब्याज में 6 प्रतिशत केंद्र सरकार ही भरती है। समस्त कृष्णाराजा क्षेत्र में सभी निराश्रितों को स्वयं का घर देने में प्रथम स्थान पर रहा है।
नए घरों के निर्माण में बुनियादी सुविधाओं को सुधारने का काम जारी
एस.ए. रामदास ने कहा जब मैं पहली बार शासक के रूप में जीतकर आया था तो तब मेरी माँ ने मुझसे कहा था कि तुम्हे अधिकार में रहते हुए ही सभी निराश्रितों को आश्रय प्रदान करना ही होगा। अभी 3895 घर दिए जा चुके है और 13 हजार बेघर लोगों को घर देने के बाद ही मेरे अधिकार की सार्थकता होगी।
भारत देश में कृष्णराजा क्षेत्र इस संदर्भ में प्रथम स्थान पर पा रहा है यह हम सब के लिए अत्यंत गर्व की बात है दिनांक 28 को मुख्यमंत्री श्री बोम्माई जी के जन्मदिन के अवसर पर आश्रय कार्यालय में आवास योजना से जुड़े फार्म वितरित किये जाएंगे उसमें सभी उम्मीदवारों को किस प्रकार के घर की आवश्यकता है यह भरना होगा इस अवसर पर घर की प्रमुख महिला के नाम पर घर का नामांकन किया जाएगा। बैंक का लोन चाहने वालों का लोन बिना किसी गारंटी के मंजूर किया जाएगा। नए घरों के निर्माण में पार्क, बिजली, पानी एवं रोड की व्यवस्था के लिए राज्य सरकार से चर्चा की जा रही है अगले कुछ ही दिनों में हमने आवेदकों के घर पर जाकर ऑर्डर कॉपी देने का निर्णय लिया है। आज केंद्र सरकार ने 6000 घरों का चलन दिया है अभी 4000 आवासों की आवश्यकता की मंजूरी के लिए केंद्र और राज्य सरकार से निवेदन किया गया है।
हाल ही में प्रधानमंत्री जी की ने निराश्रितों को 18 लाख घरों की घोषणा का शुभ समाचार दिया है। आज हमने प्रवासोद्यम गाइड गली सड़क के व्यापारी, स्त्री शक्ति संघ की प्रतिनिधि, महिला सेक्स वर्कर (लैंगिक कार्यकर्ता), मानसिक रूप से विकलांग, थर्ड जेंडर, एचआईवी पॉजिटिव एवं कोविड-19 से सम्बंधित उमीदवारों को मंजूरी पत्र दिए है। हमारी यह इच्छा है कि समाज के निम्न से निम्न वर्ग के व्यक्ति को भी इस योजना का लाभ हो। केंद्र की आवास एवं उनसे जूडी अन्य योजनाओं के इस प्रस्तुत कार्यक्रम में पूज्य कॉरपोरेटर श्रीमती सुनंदा पालनेत्रा, ए.डी.सी. श्रीमती रूपा, आश्रय समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती विद्या अरस, आश्रय समिति के सदस्य हेमंत कुमार, आश्रय समिति से संबंधित सभी अधिकारी नगर पालिका के सदस्य आदि उपस्थित थे।