गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

छत्तीसगढ़ का हर वर्ग ठगा हुआ मससूर कर रहा-साव

जगदलपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार जन घोषणा पत्र में जितने भी घोषणा की थी, उसमें एक भी पूरा नहीं हुआ। आज छत्तीसगढ़ का हर वर्ग ठगा हुआ महसूस कर रहा है। श्री साव ने कहा राज्य सरकार जितनी भी योजनाएं चलाने का दावा कर रही है, एक भी योजना धरातल पर नहीं है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते कहा कि छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है।

यहां भू-माफिया, कोल माफिया, सेंड माफिया और शराब माफिया का राज है। बस्तर में विकास ठप है। उन्होंने कहा कि सरकार को घेरने भाजपा का एक एक कार्यकर्ता जनता की आवाज बनेगा। सुकमा में बीमारी से बड़ी संख्या में मौत पर प्रदेशाध्यक्ष ने कहा सरकार आदिवासी भाई-बहन और बच्चों की जान की रक्षा नहीं कर पा रही है ।

Leave a Reply