भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन लागातार बड़ी संख्यां में लगाई जा रही है लेकिन वाराणासी से एक बहुत ही चौंका देने वाली घटना सामने आई है जिसने प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए है। वाराणसी के लंका में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नकली कोविशील्ड वैक्सीन, ZYCOV-D वैक्सीन व कोविड टेस्टिंग किट बरामद की है। स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने लगभग 4 करोड़ रूपये की अलग अलग वैक्सीन डोज बरामद की है इन पर बिलकुल असली वैक्सीन की तरह लेबलिंग की गयी है। मुख्य तौर से कोविशिल्ड और जायकोव-डी की नकली वैक्सीन बरामद की गई है। एस.टी.एफ के मुताबिक इन वैक्सीन की खेंप अन्य राज्यों में भी बड़ी संख्या में सप्लाई की जा रही थी। इस मामले में अभी तक 5 गिरफ्तारियां हुई है।