गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

वाराणसी के लंका में नकली वैक्सीन के रैकेट का भंडाफोड़

Fake vaccine racket busted in Varanasi's Lanka

भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन लागातार बड़ी संख्यां में लगाई जा रही है लेकिन वाराणासी से एक बहुत ही चौंका देने वाली घटना सामने आई है जिसने प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए है। वाराणसी के लंका में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नकली कोविशील्ड वैक्सीन, ZYCOV-D वैक्सीन व कोविड टेस्टिंग किट बरामद की है। स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने लगभग 4 करोड़ रूपये की अलग अलग वैक्सीन डोज बरामद की है इन पर बिलकुल असली वैक्सीन की तरह लेबलिंग की गयी है। मुख्य तौर से कोविशिल्ड और जायकोव-डी की नकली वैक्सीन बरामद की गई है। एस.टी.एफ के मुताबिक इन वैक्सीन की खेंप अन्य राज्यों में भी बड़ी संख्या में सप्लाई की जा रही थी। इस मामले में अभी तक 5 गिरफ्तारियां हुई है।   

Leave a Reply