आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज कृषि विज्ञान केंद्र कुशीनगर के प्रांगण में किसान मेला आयोजित किया गया जिसमे तमकुहीराज फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा सहभागिता हुई।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से भाजपा की जिला अध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्रा जी, जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल, उप निदेशक कृषि आशीष जी, जिले के कृषि वैज्ञानिक, क्षेत्र के प्रगतिशील किसान बंधु,पत्रकार बंधु आये. गोष्ठी को अपने एफपीओ के सीईओ विवेक मिश्रा जी ने भी संबोधित किया।
एफ पी ओ द्वारा उत्पादित “कुशीनगर कोल्हू गुड़” का किसान मेला मे लगे स्टाल पर बहुत अच्छी बिक्री और अप्रत्याषित डिमांड रहा।



