गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

FPO से किसानों की आय होगी दोगुनी:प्रोफेसर चंदेश्वर त्रिपाठी

FPO-IN-FARMING

तमकुही राज प्रोग्रेसिव फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी में वीसीएसजी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय उत्तराखंड के निदेशक प्रसार प्रोफ़ेसर चंद्रेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप किसानों की आय बढ़ाने का उद्देश्य से एफ पी ओ के माध्यम से बिल्कुल संभव है। प्रोफेसर त्रिपाठी ने बताया कि किसानों का उत्पाद मूल्य का मुख्य हिस्सा आढ़तियों के पास चला जाता है,लेकिन एफ पी ओ के माध्यम से किसान एक कंपनी बनाकर कारपोरेट के तर्ज पर अपने कृषि उत्पादों की प्रोसेसिंग और मार्केटिंग करते हुए आढ़तीयों का न्यूनतम हिस्सा रखते हुए अपने उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त करके अपना आय बढ़ा सकते हैं।प्रोफेसर त्रिपाठी ने पहाड़ों पर पाए जाने वाले जड़ी बूटियों सब्जी और वानिकी उत्पादों के बारे में बताया।

तमकुही राज प्रोग्रेसिव फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के अधिकारी विवेक मिश्रा ने बताया कि विगत 6 माह में उनके एफपीओ में 250 किसानों के साथ कार्य करते हुए एफ पी ओ ने अपना जैविक गुड़ का उत्पादन शुरू किया है जिसमें सोंठ,हल्दी,काली मिर्च, तुलसी आदि औषधि पदार्थ पड़े हुए हैं तथा उस गुड़ की पैकेजिंग और मार्केटिंग भी शुरू किया है। उन्होंने बताया कि इस औषधिय गुड़ की मार्केट में अत्यधिक मांग है। यह सभी कार्य किसानों के समूह द्वारा किया जा रहा है।

गोष्ठी में क्षेत्र के प्रगतिशील किसान,कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश्वर मिश्रा,अकाउंटेंट मंटू यादव, संतोष,शैलेंद्र, गोविंद,सुनील कुशवाहा,आदि शामिल रहे

Leave a Reply