शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में विद्युत विभाग द्वारा निजी नलकूपों पर मीटर लगाए जाने से खफा किसानों ने जमकर हंगामा काटा और चौसाना बिजलीघर पर धरने की चेतावनी दी। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के बैनर तले सैकडों किसान आज सुबह निजी नलकूपों पर मीटर लगाए जाने के विरोध में टोडा बिजलीघर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। किसानों का आरोप है कि सरकार किसानों को ठगने के लिए मीटर लगा रही है ताकि किसानों को आर्थिक रूप से कमजोर किया जा सके। इस दौरान किसानों ने बिजलीघर के टीजीटू सुशील कुमार भी बंधक बनाकर अपने बीच बैठा लिया।
किसानों ने चेतावनी दी कि जिन किसानों के खेतों में मीटर लगाए गए हैं यदि उन्हें दो दिन में न उतारा गया तो किसान चौसाना बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। किसानों का धरना करीब तीन घंटे तक चला।