गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पिता ने की मासूम पुत्री की हत्या

कुशीनगर : उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के खड्डा क्षेत्र में सनकी पिता ने अपने ही सात माह के लड़की की पटक-पटक कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि खड्डा थाना क्षेत्र के रामपुर गौनहा गांव के जंगल टोला निवासी विवेक भूसहर की शादी दो वर्ष पूर्व गांव के ही रीतू से हुई थी। उनकी एक सात माह की बेटी निशा थी । गुरुवार की रात आठ बजे पति-पत्नी में खाना जल्दी बनाए जाने को लेकर कहां सुनी हुई ।
पत्नी बच्ची को गोद में लेकर अभी खेला रही थी कि शराब के नशे में चूर सन की पिता विवेक मुसहर ने बच्ची को मां की गोद से छीन कर दरवाजे के सामने पक्की सड़क पर पटक पटक कर मार डाला और मौके से फरार हो गया । पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

Leave a Reply