पुलिस की कार्यप्रणाली आयी सवालों के घेरे में
अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा में कानून के डर से बेख़ौफ़ बदमाश एक के बाद एक लगातार लूट, हत्या ,डकैती, महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी गंभीर आपराधिक घटनाओं के अंजाम देते जा रहे हैं और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण में जनपद पुलिस की नाकामी के कारण उसकी कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है।
दस फरवरी, शनिवार को जनपद के एक प्रमुख सर्राफ ,अग्रवाल समाज और सेवा भारती संस्था से जुड़े प्रसिद्ध समाजसेवी, व्यापारी नेता योगेश चंद अग्रवाल और उनकी दत्तक पुत्री सृष्टि अग्रवाल की धारदार हथियार से निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस से बेख़ौफ़ हत्यारे दो लोगों के गले काटने के बाद लहुलूहान हालत में शवों को पास में डालकर उनके चेहरे कपड़े से ढक गए थे।हत्यारों को कोई जल्दबाजी नहीं थी इसलिए उन्होंने साथ के साथ सेनेटाइजर से घटनास्थल की सफाई भी कर दी थी। घटना के बाद से व्यापारियों में दहशत भरा रोष व्याप्त हो गया।
इससे पूर्व शुक्रवार शाम नेशनल हाईवे-09 स्थित डिडौली कोतवाली क्षेत्र में रेडिमेड गारमेंट के कारोबारी दीपक को सीएल एक्सपोर्ट कंपनी के पीछे वाले रास्ते पर हथियारबंद बदमाशों ने गन प्वाइंट पर बंधक बनाने के बाद 52 हज़ार रुपए की नकदी और एक आईफोन सरेराह लूट लिया।शाम छह बजे लूट-पाट से अवाक कारोबारी ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी जमकर पिटाई कर घायल कर दिया। बदमाश शोर मचाने पर लूट की नकदी समेत हवा में हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की सरेराह वारदात की सूचना से पुलिस भाग-दौड़ में लग गई। कांबिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों की आंख-मिचौली में बदमाश आंखों से ओझल हो गए।
इससे पूर्व हाई-प्रोफाइल राजकीय शिक्षिका मीनू पंवार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के लिए जिम्मेदार नामज़द आरोपी की न तो गिरफ्तारी हो सकी है और न ही उनकी मौत के राजदार दोनों मोबाईल के लाक खोलने की अभी तक जहमत नहीं उठाई गई है।
दस जनवरी को दिन निकलते ही कुआंखेड़ा में सरेबाज़ार किसान से प्रोपर्टी डीलर बने रविन्द्र यादव की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। 31 दिसंबर को औद्योगिक क्षेत्र गजरौला में कारोबारी कपिल गोयल के घर से सोने चांदी के आभूषण समेत लाखों की नकदी बदमाश ले उड़े थे।10-14 जनवरी को बदमाशों ने हसनपुर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था।
छेड़छाड़ से तंग आकर हाईस्कूल की 15 वर्षीया छात्रा ने 16 जनवरी को थाना मंडी धनौरा क्षेत्र में गढ़वाल एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर आत्मघाती कदम उठाते हुए जान दे दी थी।
जनवरी महीने में हत्या, छिनैती, चोरी, महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी तमाम वारदात के लिए जिम्मेदार बेख़ौफ़ बदमाश पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। जनपद की पुलिस की कार्यप्रणाली से तंग आकर 23 जनवरी को उद्योग व्यापार मंडल, व्यापारी सुरक्षा फोरम जैसे संगठनों द्वारा पुलिस को कार्यप्रणाली में सुधार करने की चेतावनी देते हुए कहा था कि अन्यथा आंदोलन करने पर मज़बूर होना पड़ेगा।