गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

फेडरल बैंक देगा ई-प्रोक्योरमेंट और ई ऑक्शन सेवाएं

नई दिल्ली : फेडरल बैंक अब ई-प्रोक्योरमेंट और ई-ऑक्शन सिस्टम से जुड़ गया है। निजी क्षेत्र के इस बैंक ने ये सुविधाएं देने के लिए एनसीडीईएक्स ई-मार्केट लिमिटेड (एनईएमएल) के साथ करार किया है। एनईएमएल एक नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीईएक्स) की स्वामित्व वाली सहयोगी ईकाई है। एनसीडीईएक्स 90 कमोडिटी के ट्रेडिंग प्लेटफार्म में अहम हिस्सेदारी रखता है।
बैंक ने आज जारी बयान में कहा कि इस रणनीतिक साझेदारी से राज्य और केंद्र सरकारों को ई-प्रोक्योरमेंट के लिए एडवांस सॉल्यूशन मिलेगा। इस प्लेटफार्म के जरिए किसान एनईएमएल प्लेटफार्म पर अपनी उपज बिक्री के लिए दर्ज करवा सकेंगे। प्लेटफार्म पर दर्ज कृषि उपज को सरकार दिए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएनपी) पर खरीद लेगी। इसके बाद वह फेडरल बैंक अपने प्लेटफार्म से लिंक एनईएमएल प्लेटफार्म के जरिए कृषि उपज का बेहद अहम सरकारी पेमेंट कराएगा।

इसके साथ ई ऑक्शन भी सरकार को सारी प्रमुख कमोडिटी के उचित मूल्य निर्धारित करके उसकी खरीदारी में मदद करेगा। इसके लिए वह बेहतर ढंग से प्राइस डिस्कवरी करेगा। उल्लेखनीय है कि नीलामी में आने वाली सभी बोलियों में सबसे उचित मूल्य के चुनाव की प्रक्रिया को प्राइस डिस्कवरी कहते हैं। इससे बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी। बाजार के मौजूदा परिदृश्य के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ सभी कमोडिटीज के दाम तय होंगे।

Leave a Reply