दक्षिण नागपुर के बेलतरोड़ी इलाके के महाकाली नगर स्लम इलाके में भीषण आग लगने से कई झुग्गियां जल कर बर्बाद हो गई। कुछ ख़बरों के अनुसार कई सिलेंडरों के फटने की भी खबर मिल रहे है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस झुग्गी बस्ती में 16 बार तेज आवाजें सुनी गईं। झुग्गी में घर काफी नजदीक है जिस कारण कई घरों में सिलेंडर मौजूद है, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसलिए प्रारंभिक जानकारी मिल रही है कि सिलेंडर फटे है । लेकिन वास्तव में आग किस वजह से लगी? सटीक कारण स्पष्ट नहीं बताया जा रहा है।