कोटा : पश्चिम-मध्य रेलवे के कोटा मंडल में लगातार चल रहे सघन टिकट चेकिंग अभियान के क्रम में शनिवार को रेलवे मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार मीणा ने बेटिकट यात्रियों से 30 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला। कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने आज बताया कि रेलवे मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार मीणा ने टिकट चेकिंग स्टाफ, रेल सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस के सहयोग से कोटा-शामगढ़ खण्ड के दो एक्सप्रेस ट्रेनों में संयुक्त टिकट जाँच की।
इस खण्ड की गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एवं गाड़ी संख्या मुम्बई टर्मिनल-हरिद्वार एक्सप्रेस के बेटिकट यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस रेलों में संयुक्त चेकिंग के दौरान कुल 66 मामलें पकड़े गए जिसमे 30 केस बिना टिकट यात्रा करने वाले एवं 36 केस अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले मामलें शामिल है जिससे कुल 30 हजार 515 रूपये का जुर्माना वसूला गया।