जम्मू: जम्मू कश्मीर में रियासी जिले के कटरा शहर के त्रिकुटा पहाड़ी पर जंगलों में गुरूवार को आग लग गई।
एक अधिकारी ने बताया कि त्रिकुटा पर्वत पर मां वैष्णो देवी की यात्रा इस आग के बावजूद जारी है। देवी द्वार के पास ही कार मार्ग पर यह आग लगी है लेकिन इसके कारण मंदिर की यात्रा बाधित नहीं हुई है।
अधिकारियों ने कहा ‘आग लगने की सूचना मिलने के बाद श्राइन बोर्ड अधिकारियों की टीम, अग्निशमन विभग, पुलिस विभाग, आपदा प्रबंधन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और संयुक्त तौर से आग काे नियंत्रित किया।’
उन्होेंने कहा कि आग के कारणों का पता नहीं चला है।
श्राइन बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि गुरूवार सुबह देवी द्वार इलाके में बैटरी कार मार्ग के पास पहाड़ी पर अचानक धुआं निकलते देखा गया, आग की घटना के कारण तीर्थयात्रा प्रभावित नहीं हुई। अलग-अलग एजेंसियों के टीम अधिकारियों ने गैजेट्स के सहयोग और आग निरोधक यंत्र से आग को बुझाया और फैलने से रोका।
अधिकारियों ने कहा ‘तीर्थयात्रा सुचारू है और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।