गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पटाखा फैक्ट्री विस्फोट, एक और महिला की मौत

दमोह : मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में घायल हुई महिला की भी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत नया बाजार 5 बड़े पुल के पास अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया था। इस घटना में अब तक इलाज के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई। इस घटना में घायल उमा कोरी, रचना अहिरवार, पुष्पा चक्रवर्ती, मालती चक्रवर्ती, हेमलता चक्रवर्ती, बिमला प्रजापति, सुशीला चक्रवर्ती, नेहा अहिरवार का अभी भी ज़िला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा अपर कलेक्टर श्रीमती मीना मसराम को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश देते हुए जांच अधिकारी नियुक्त किया है। इस मामले में एक माह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये हैं।

Leave a Reply