गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

फिट रहने के लिए FIT INDIA FREEDOM RUN का शुभारम्भ

fit india freedom run 2.0 launch

FIT INDIA FREEDOM RUN 2.0 का शुभारम्भ
भारत इस साल आजादी के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है इस उपलक्ष में पूरे भारत में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.

आजादी के इस अमृत महोत्सव के मध्यनज़र केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा पूरे भारत में FIT INDIA FREEDOM RUN 2.0 कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है. इस कार्यक्रम का शुभारम्भ आज से शुरू हो रहा है जो कि 2 अक्टूबर तक चलेगा.

मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ एंड स्पोर्ट्स की तरफ से पूरे भारत में फिजिकल और वर्चुअल माध्यम से में FIT INDIA FREEDOM RUN के 750 कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.

इन कार्यक्रमों में देश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए FITNESS KI DOSE ADHA GHANTA ROZ नाम  का एक स्लोगन भी दिया गया है.

पिछले साल भी FIT INDIA FREEDOM RUN का आयोजन 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया गया था जिसमे सेना के जवानों , NGO , पप्राइवेट संगठनों , स्कूल कॉलेज के छात्रों और युवाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया था.

कोरोना महामारी के चलते हर किसी को आज के समय में फिट रहने के आवश्यकता है इसलिए रोजाना कुछ समय की एक्सरसाइज का महत्त्व बढ़ गया है है. देश के लोगों को स्वास्थ बनाने की दिशा में भारत सरकार भी इन कार्यक्रमों के माध्यम से इस लक्ष्य को सफल बनाना चाहती है.

Leave a Reply