गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पांढुर्णा में बस पलटने से पांच की मौत, 39 घायल

पांढुर्णा : मध्यप्रदेश के पांढुर्णा जिले के बैतूल-पांढुर्णा मार्ग पर मोहि घाट के समीप एक निजी यात्री बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गयी। दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु हो गयी और लगभग 39 लोग घायल हो गए, इनमें 19 को नागपुर रैफर किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भोपाल से हैदराबाद जा रही यात्री बस कल देर रात्रि बैतूल-पांढुर्णा मार्ग पर मोहि घाट के समीप डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गयी। दुर्घटना में तीन लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गयी, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दमतोड़ दिया। वहीं बस सवार लगभग 39 यात्री घायल हो गए, जिनमें 19 लोगों को गंभीर चोट के चलते नागपुर रैफर कर दिया गया है।
मृतकों की पहचान दीपक (28), विनोद यादव (32), खुर्शीद खान (60), बी वी एन रेड्डी और ममता गुप्ता (32) के रूप में हुयी है। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

Leave a Reply