गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

बेगूसराय में कार और ऑटो रिक्शा की टक्कर में पांच लोगों की मौत, तीन घायल

बेगूसराय : बिहार में बेगूसराय जिले के एफसीआई थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह कार और ऑटो रिक्शा के बीच हुयी टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ऑटो रिक्शा पर सवार लोग हाथीदह से जीरोमाइल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रतन चौक पर तेज रफ्तार कार ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। इस घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गये। घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। सूत्रों ने बताया मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है।शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply