सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेजी थाना क्षेत्र के कोलाईगुड़ा कैंप में पुलिस व सीआरपीएफ के अफसरों के सामने इलाके में सक्रिय पांच नक्सलियों ने कल आत्मसमर्पण कर दिया है। सरेंडर नक्सलियों में मिलिशिया डिप्टी कमांडर सोड़ी हुंगा, मिलिशिया सदस्य मड़कम सुक्का, सोड़ी दुरवा व सोड़ी रामा व जीआरडी सदस्य माड़वी लखमा शामिल हैं। बताया गया कि बड़ी संख्या में ग्रामीण नक्सलियों को सरेंडर कराने उन्हें कैंप लेकर पहुंचे थे। सुरक्षाबलों ने ग्रामीणों को खेल व शिक्षण सामग्री व दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की और उन्हें भोजन भी कराया।
इस दौरान एसपी सुनील शर्मा कोबरा 202 बटालियन के टूआईसी पुर्नवासु तिवारी, सीआरपीएफ की 50 वीं बटालियन के टूआईसी पामुला किशोर, एएसपी गौरव मंडल, उप पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर साव व उत्तम प्रसाद सिंह, निरीक्षक देवेंद्र कुमार ठाकुर व अन्य मौजूद रहे। अफसरों ने नक्सलियों के सरेंडर को जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पूना नम अभियान की सफलता बताते उन्हें प्रोत्साहन राशि के अलावा शासन की पुनर्वास नीति का लाभ देने की बात कही।