गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

19 लाख के इनामी पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 19 लाख के इनामी तीन महिला समेत पांच हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले तीन नक्सलियों पर 5-5 लाख और दो अन्य पर 2-2 लाख रुपए का इनाम घोषित है। समर्पित नक्सलियों में पांच लाख के इनामी प्लाटून नंबर 30 के डिप्टी कमांडर कवासी दुला, पांच लाख के इनामी सेक्शन कमांडर व मेडिकल टीम कमांडर सोड़ी बुधरा, पांच लाख की इनामी सेक्शन ए कमांडर मड़कम गंगी, दो लाख की इनामी किस्टाराम एरिया कमेटी टेलर टीम की सदस्य व पूर्व डीवीसी माड़वी सावित्री का सुरक्षा गार्ड मड़कम आयते शामिल हैं।

Leave a Reply