गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

रिश्वत लेने के अलग अलग मामलों में पांच लोग गिरफ्तार

जयपुर : राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत लेने के अलग-अलग मामलों में आज सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्साधिकारी एवं थानाधिकारी सहित पांच लोगों को को गिरफ्तार किया। ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि जयपुर में विदयुत निरीक्षणालय कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी तरुण गुर्जर को एक फर्म के लाइसेंस के नवीनीकरण करने की एवज में बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
श्री सोनी ने बताया कि ब्यूरो की जालोर इकाई ने सिरोही में कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना मंडार के थानाधिकारी एवं पुलिस उपनिरीक्षक अशोक सिंह चारण, दलाल एवं अधिवक्ता को परिवादी से चार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह रिश्वत परिवादी को उसके विरुद्व दर्ज बलात्कार के मामले को कमजोर करने के लिए ली गई थी। ब्यूरो ने अलवर जिले के मालाखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्साधिकारी डा़ जितेन्द्र शेखर को दलाल के माध्यम से बाइस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया। डा़ शेखर ने परिवादी यह रिश्वत राशि उसकी मेडिको लीगल रिपोर्ट उसके पक्ष में बनाने की एवज में ली थी।
इसी तरह झुंझुनूं में पटवार हल्का बास नानक पंचायत समिति की पटवारी सुशीला को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। सुशीला ने यह राशि केसीसी के रहन को ऑनलाइन इन्द्राज करने की एवज में ली थी। ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम एन के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ और उनके निवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाश की जा रही है।

Leave a Reply