आरा : बिहार में भोजपुर जिले के गजराजगंज क्षेत्र में गुरूवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक हीं परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बीबीगंज पुल के समीप कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक हीं परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये। कार पर सवार सभी लोग विंध्याचल से मां भवानी का दर्शन करके लौट रहे थे तभी कार डिवाइडर से टकरा गया।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।