संगरूर : पंजाब के संगरूर जिले में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगल रात की और दिरबा तहसील के गुर्जन गाँव की है। मृतकों की शिनाख्त दो जुड़वां भाइयों निर्मल सिंह और परगट सिंह (42), भोला सिंह (50) और जगजीत सिंह (30) के रूप में की गयी है। अस्पताल में भर्ती कराये गये तीनों की जान खतरे से बाहर बताई जाती है।
पुलिस ने इस प्रकरण में दो आरोपियों मनप्रीत सिंह और सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। मनप्रीत सिंह को जनवरी में ही जहरीली शराब के एक और मामले में जेल भेजा गया था और हाल में जमानत पर बाहर आया था। प्रकरण की गहन जांच के लिये एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) बनायी गयी है, जो अपनी रिपोर्ट 72 घंटे में देगी।
जहरीली शराब पीने से चार की मौत
